in Hindi Poetry

लो आ गया मैं वोट मांगने

अपनी बनावटी मुस्कान दिखाने
गली गली शोर मचाने ।
पांच साल पूरे होने के बहाने
लो आ गया मैं वोट मांगने ।।

Make it Count

Make it Count

बिन वजह झूठी हमदर्दी जताने
साथ में मगरमच्छ के आंसू बहाने ।
पुराने जख्मो को फिर खुरेदने
लो आ गया मैं वोट मांगने ।।

झूठे वादों कसमो के गुण गाने
उज्जवल भविष्य के सपने दिखाने ।
सबके जनतांत्रिक अधिकार को चुराने
लो आ गया मैं वोट मांगने ।।

अपने नेताओ की तारीफ करने
दूसरो के अछे कर्मो को अपना बताने ।
और तुम्हे अपनी बातो में नचाने
लो आ गया मैं वोट मांगने ।।

कुछ नोट दिखाकर वोट खरीदने
साड़ी कम्बल देके उल्लू बनाने ।
कुर्सी के चक्कर में देश डुबाने
लो आ गया मैं वोट मांगने ।।

Write a Comment

Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.