ऐसी है मेरी बहना

थोड़ी चंचल थोड़ी नटखट
मेरी बहन का क्या कहना
प्यारी लगे जिसकी हर हरकत
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

थोडा छेड़ना थोडा हसाना
मस्ती करके उसे सताना
मन करे उसके पास ही रहना
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

A sister is a little bit of childhood that can never be lost.  — Marion C. Garretty

A sister is a little bit of childhood that can never be lost. — Marion C. Garretty

कितनी नादान कितनी मासूम
हर वक़्त ढूंढे उसे मेरे यह नैना
घर में मचा दे कभी भी धूम
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

उसका मेरी गोद में बैठ जाना
भैया भैया कह के बुलाना
पड़े जिसकी हर शैतानी को सहना
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

एक दिन उड़ जाएगी यह मैना
घर किसी और का सजाएगी
उस दिन तेरी बहुत याद आएगी
ऐसी है मेरी प्यारी बहना