तेरे गालो की यह लाली
मेरे दिल पे वार करे है कितने ।
हर दिन मुझे लगे दीवाली
तेरी हर मुस्कान में है रंग इतने ॥
तेरी यह दो आँखें मतवाली
इनमे ख्वाब लगे है मेरे सजने ।
तेरी ख़ूबसूरती है आसमानी
चाँद तारे करीब लगे है मुझे दिखने ॥
तेरी जुल्फो की छाँव है नीराली
इनसे पवन के झौके लगे है खेलने ।
मेरे नैनो को भा गयी तेरी जवानी
यह छुप-छुप कर तुझे लगे है देखने ॥
तेरे कदमो से है फैली ऐसी हरियाली
जीवन में हर जगह फूल लगे है खिलने ।
तेरे प्यार की आंधी चली है तूफानी
हर कोने से तेरी खुशबू लगी है आने ॥
तेरे प्यार के असर की है यह कहानी
कि संग तेरे वक़्त भी लगा है थमने ।
आज तुझे सुना रहा हूँ अपनी जुबानी
जो मेरी हर धड़कन लगी है अब कहने ॥