दुनिया से ना मांग तू हर कदम इज़ाज़त
हर ठोकर पर ना ढून्ढ सहारे की चौखट
शर्त यह है कि सीने में आग जलनी चाहिए
झुकती है दुनिया बस झुकाने वाला चाहिए
दोस्तों से ना मांग दोस्ती का सूद
यारी से ना पूछ उसकी ऊचाई का सबूत
शर्त यह है कि सीने में आग जलनी चाहिए
निभता है याराना निभाने वाला चाहिए
ज़माने में ना ढून्ढ तू अपने हसने का कारण
मन ना भी हो तो तू हसना सीख जबरन
शर्त यह है कि सीने में आग जलनी चाहिए
हस्ता है पत्थर बस हँसाने वाला चाहिए
घर सुन्दर सजाना हो तो नहीं लगता पैसा
दिल की दूरिया हो कम तो कुछ नहीं उस जैसा
शर्त यह है कि सीने में आग जलनी चाहिए
बनता है आशियाना बस बनाने वाला चाहिए
काम है तेरा कठिन ना कर तू यह शिकायत
उसी काम से करना सीख तू मोहब्बत
शर्त यह है कि सीने में आग जलनी चाहिए
पिघलता है पर्वत बस पिघलाने वाला चाहिए