ऐसी है मेरी बहना

थोड़ी चंचल थोड़ी नटखट
मेरी बहन का क्या कहना
प्यारी लगे जिसकी हर हरकत
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

थोडा छेड़ना थोडा हसाना
मस्ती करके उसे सताना
मन करे उसके पास ही रहना
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

A sister is a little bit of childhood that can never be lost.  — Marion C. Garretty

A sister is a little bit of childhood that can never be lost. — Marion C. Garretty

कितनी नादान कितनी मासूम
हर वक़्त ढूंढे उसे मेरे यह नैना
घर में मचा दे कभी भी धूम
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

उसका मेरी गोद में बैठ जाना
भैया भैया कह के बुलाना
पड़े जिसकी हर शैतानी को सहना
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

एक दिन उड़ जाएगी यह मैना
घर किसी और का सजाएगी
उस दिन तेरी बहुत याद आएगी
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

जब तू बरसे – Jab Tu Barse

सावन की पहली बारिश से मौसम भी करवट बदले
टिप टिप बरसती बूंदों से मिट्टी की जब सुगंध उठे
थके हुए को भी नचवा नचवा के दीवाना बना दे
ऐ ऊचे अम्बर में रहने वाले बादल, जब तू घन घन बरसे

कुछ पलो के लिए किसी के भी सारे गिले शिकवे भुला दे
बारिश के पानी से जो नहाये उसकी सारी थकावट उतार दे
आसमान ख़ुशी में गरजने लगे, और बिजली भी चमकने लगे
ऐ ऊचे अम्बर में रहने वाले बादल, जब तू घन घन बरसे

रिम झिम गिरती बारिश तो गूंगे से भी गीत गँवा दे
मायूस चहरे भी तेरा नाच देख कर शोर मचा दे
कोयल भी डाल पर बैठी मीठा मीठा गीत सुना दे
ऐ ऊचे अम्बर में रहने वाले बादल, जब तू घन घन बरसे

बारिश में नहाकर बच्चे तो कीचड भरे पानी में कूदने लगे
ज़िन्दगी की परेशानिया भूलने और सब बंदिशे तोड़ने लगे
गरम चाय के संग माँ से पकोड़ो की मांग हम करने लगे
ऐ ऊचे अम्बर में रहने वाले बादल, जब तू घन घन बरसे

Let the rain kiss you. Let the rain beat upon your head with silver liquid drops. Let the rain sing you a lullaby. Langston Hughes

Let the rain kiss you. Let the rain beat upon your head with silver liquid drops. Let the rain sing you a lullaby. Langston Hughes

तेरे संग एक महीना – Tere Sang Ek Mahina (One Month With You)

ना ही रीता ना ही गीता
अब नहीं दिखती कोई हसीना
पता भी नहीं चला कब बीता
तेरे संग एक महीना

“You know you're in love when you can't fall asleep because reality is finally better than your dreams.”  ― Dr. Seuss

“You know you’re in love when you can’t fall asleep because reality is finally better than your dreams.”
― Dr. Seuss

ना कोई मोती ना कोई हीरा
तू ही है सबसे कीमती नगीना
इतनी जल्दी हो गया पूरा
हमारे मिलन का एक महीना

तेरे प्यार की गर्मी से
बिन मौसम ही आये पसीना
थोडा खेल थोड़ी मस्ती में
निकल गया यह एक महीना

तेरी एक झलक में था मेरा दिल फिसला
तेरे साथ ही है अब तो मरना जीना
पता ही नहीं चला कैसे निकला
तेरे संग यह एक महीना

एक बार जो तुझे अपना लिया
अब छोडूंगा तुझे कभी ना
देखते ही दिल अपना था खो दिया
आज उसे गुम हुए हुआ एक महीना

आग जलनी चाहिए

दुनिया से ना मांग तू हर कदम इज़ाज़त
हर ठोकर पर ना ढून्ढ सहारे की चौखट
शर्त यह है कि सीने में आग जलनी चाहिए
झुकती है दुनिया बस झुकाने वाला चाहिए

The mind is not a vessel to be filled but a fire to be kindled. - Plutarch

The mind is not a vessel to be filled but a fire to be kindled. – Plutarch

दोस्तों से ना मांग दोस्ती का सूद
यारी से ना पूछ उसकी ऊचाई का सबूत
शर्त यह है कि सीने में आग जलनी चाहिए
निभता है याराना निभाने वाला चाहिए

ज़माने में ना ढून्ढ तू अपने हसने का कारण
मन ना भी हो तो तू हसना सीख जबरन
शर्त यह है कि सीने में आग जलनी चाहिए
हस्ता है पत्थर बस हँसाने वाला चाहिए

घर सुन्दर सजाना हो तो नहीं लगता पैसा
दिल की दूरिया हो कम तो कुछ नहीं उस जैसा
शर्त यह है कि सीने में आग जलनी चाहिए
बनता है आशियाना बस बनाने वाला चाहिए

काम है तेरा कठिन ना कर तू यह शिकायत
उसी काम से करना सीख तू मोहब्बत
शर्त यह है कि सीने में आग जलनी चाहिए
पिघलता है पर्वत बस पिघलाने वाला चाहिए

मुझे तेरी जरुरत है – Mujhe Teri Jaroorat Hai

तुझे देखा तो यह माना
की तू सोने की मूरत है
तुझे जाना तो यह पहचाना
कि तू कितनी खूबसूरत है

मैं तो हो गया हूँ घायल
जबसे देखी तेरी नजाकत है
तेरी निगाहों ने कर दिया है कायल
बस एक ये ही शिकायत है

देख के तेरा चेहरा इतना भोला
सूझे मुझे भी पल पल शरारत है
जिस रोग ने बना दिया मुझे दीवाना
वोह तेरी याद ए मोहब्बत है

इतना इंतज़ार न करवाओ
कि अभी दूर वो शुभ मुहूरत है
बस जल्दी से तुम आ जाओ
कि अब मुझे तेरी जरुरत है