in Hindi Poetry

ऐसी है मेरी बहना

थोड़ी चंचल थोड़ी नटखट
मेरी बहन का क्या कहना
प्यारी लगे जिसकी हर हरकत
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

थोडा छेड़ना थोडा हसाना
मस्ती करके उसे सताना
मन करे उसके पास ही रहना
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

A sister is a little bit of childhood that can never be lost.  — Marion C. Garretty

A sister is a little bit of childhood that can never be lost. — Marion C. Garretty

कितनी नादान कितनी मासूम
हर वक़्त ढूंढे उसे मेरे यह नैना
घर में मचा दे कभी भी धूम
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

उसका मेरी गोद में बैठ जाना
भैया भैया कह के बुलाना
पड़े जिसकी हर शैतानी को सहना
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

एक दिन उड़ जाएगी यह मैना
घर किसी और का सजाएगी
उस दिन तेरी बहुत याद आएगी
ऐसी है मेरी प्यारी बहना

Write a Comment

Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

  1. happy rakhi bro.. N thanks fr d advance n unique gift.. supercool