थोड़ी चंचल थोड़ी नटखट
मेरी बहन का क्या कहना
प्यारी लगे जिसकी हर हरकत
ऐसी है मेरी प्यारी बहना
थोडा छेड़ना थोडा हसाना
मस्ती करके उसे सताना
मन करे उसके पास ही रहना
ऐसी है मेरी प्यारी बहना
कितनी नादान कितनी मासूम
हर वक़्त ढूंढे उसे मेरे यह नैना
घर में मचा दे कभी भी धूम
ऐसी है मेरी प्यारी बहना
उसका मेरी गोद में बैठ जाना
भैया भैया कह के बुलाना
पड़े जिसकी हर शैतानी को सहना
ऐसी है मेरी प्यारी बहना
एक दिन उड़ जाएगी यह मैना
घर किसी और का सजाएगी
उस दिन तेरी बहुत याद आएगी
ऐसी है मेरी प्यारी बहना
happy rakhi bro.. N thanks fr d advance n unique gift.. supercool
Bahut hi sunder